सरकार ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा बंद करने का निर्णय लिया

मीडिया हाउस 31ता.सरकार ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को 15 अप्रैल से इस सुविधा को बंद करने के लिए कहा गया है। दूरसंचार विभाग का यह निर्देश USSD पर आधारित कॉल फॉरवर्डिंग के लिए है। 28 मार्च के एक आदेश में, विभाग ने कहा कि यह उसके संज्ञान में आया है कि USSD आधारित कॉल फ़ॉरवर्डिंग सुविधा, जिसे बिना शर्त कॉल फ़ॉरवर्डिंग सेवाओं के लिए सबसे अधिक जाना जाता है, सेवाओं का कुछ गलत कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस सर्विस के जरिए लोगों से लाखों की धोखाधड़ी भी की जा रही है। इन सब के चलते इस सर्विस पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। विभाग के द्वारा दूरसंचार कंपनियों को कहा गया है कि वे यूएसएसडी बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग को 15 अप्रैल से बंद कर दें। साथ ही सरकार ने कंपनियों को कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा है।