27वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ

Media House सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उरमौरा परिसर में आयोजित 27वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती जी के चित्र पर माल्र्यापण करके किया, साथ ही शान्ति के प्रतीक गुब्बारे व फायर गुब्बारे को आसमान में छोड़े। बच्चों द्वारा जनपद के आदिवासी नृत्य करमा, लोकगीत, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि अन्य विधाओं में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी ने बच्चों को उत्साह वर्धन किया और उन्होनंे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिले के दस विकास खण्डों के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया, दो दिवसीय इस समारोह में दौड़, ऊंची कूद, बाली-बाल, हैण्डबाल, योग, राष्ट्रीय लोक गीत आदि की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि खेल से हमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है और प्रतिस्पर्धा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरूआत न्याय पंचायत से होकर ब्लाक स्तरीय, जनपद स्तरीय, मण्डल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए होनहार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये, जिन बच्चों की स्थिति ठीक नहीं है, वह खेल के प्रति रूचि रखता है, तो उसकी हर संभव मदद कर आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा, स्कूलों के माध्यम से बच्चों को खेल से जोड़ने का काम भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रति रूचि रखने वाले बच्चों को खेल के क्षेत्र में लाया जाये, इसके लिए बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया जाये, जिससे जनपद में खेल को और बढ़ावा दिया जाये, उन्होेंने कहा कि जिले के रामबाबू ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रौशन किया है, इससे यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सोच पैदा होगा, बस जरूरत है उन्हें सही समय पर निखारने की। शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना बच्चों के लिए लाभप्रद है, खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से बच्चा स्वस्थ्य रहता है। खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, खेल जीवन में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करता है, क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा की बहुत आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज यहां जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आकर खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिये हैं, वो जिले, मण्डल व इसके बाद प्रदेश स्तर पर भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला है, इसलिए शिक्षक इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करेंगें, जिससे आगे चलकर जिले का नाम रौशन कर सकें। आयोजित समारोह के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  नवीन पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला, जिला क्रीड़ाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, शिक्षकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

ज्येष्ठ खान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, Eo रेनुकूट व चोपन को स्पष्टीकरण का निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *