सार्वजनिक यूरिनल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसका लोकार्पण

कृपा शंकर पांडेय Media House सोनभद्र- नगर पंचायत क्षेत्र के टेम्पु स्टैंड पर मंगलवार को चेयरमैन उस्मान अली ने सार्वजनिक यूरिनल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया। इस सार्वजनिक यूरिनल के निर्माण हो जाने से यात्रियों के साथ साथ दूर दराज क्षेत्र से बाजार आने वाले विशेषकर महिलाओं को अब काफी राहत पहुंचेगी। इस दौरान चेयरमैन उस्मान अली ने कहा कि बस स्टैंड पर शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण को लेकर प्रयासरत हू इसी बीच टेम्पु स्टैंड पर यूरिनल के निर्माण से यात्रियों के साथ साथ स्थानीय जनता को काफी सहूलियत मिलेगी आगे कहा कि जब स्वच्छता को जीवन में अपनाएंगे तभी बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। आगे जीवन में स्वच्छता अपनाने तथा सफाई में नगर पंचायत का सहयोग करने की भी अपील की। इस मौके पर जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, डॉ सत्येंद्र आर्य, दयाशंकर साहनी, उमेश सिंह, राजेश अग्रहरि, अशोक सिंघल, सुनील तिवारी, जीतू सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, लिपिक अंकित पांडेय, सावित्री देवी, रामनरेश चौधरी, घनश्याम चौधरी, अभिषेक दुबे, अमित सिंह, राधारमण पांडेय, मंसूर आलम, रिजवान अहमद, सभासद दिव्यविकाश सिंह, सलीम कुरैशी, विनीत जाटव, नरेश यादव, सोनू मोदनवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

जरूरतमंद लोगों में किया निःशुल्क खिचड़ी वितरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *