भारत ने अफ्रीकी देश गाम्बिया को भेंट की 40 हेमोडायलिसिस मशीन

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-भारत ने पश्चिम अफ्रीकी देश गाम्बिया को 40 हेमोडायलिसिस मशीन उपहार में दी हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर गाम्बिया के लोगों को लाभ पहुंचेगा।
हेमोडायलिसिस मशीन के जरिये किडनी से जुड़े रोगों की जांच की जाती है। पश्चिम अफ्रीकी देशों में ऐसे मरीजों की काफी संख्या है, जो किडनी से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त हैं। ऐसे में पश्चिम अफ्रीका के सबसे छोटे देश गाम्बिया और उससे सटे इलाकों के लोगों के लिए भारत की यह मदद किसी वरदान से कम नहीं है।
गाम्बिया की राजधानी बंजुल में रविवार को आयोजित एक समारोह के दौरान गाम्बिया के साथ ही सेनेगल और गिनी बिसाऊ से जुड़ी गतिविधियों के लिए सेनेगल की राजधानी डकार में स्थित भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने हेमोडायलिसिस मशीन गाम्बिया के स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी।
डकार स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की गई एक पोस्ट में लिखा दोस्ती के बंधन को गहरा करते हुए, भारत सरकार और इसके नागरिकों की ओर से गाम्बिया सरकार को उपहार में दी गई 40 हेमो-डायलिसिस मशीनें बंजुल में एक समारोह में नाबा कुमार पाल द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अहमदौ लामिन समतेह को सौंपी गईं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आर्थिक तौर पर कमजोर अफ्रीकी देशों और संपूर्ण ग्लोबल साउथ के विकास को लेकर प्रतिबद्धता जताई हैं। भारत पीएम मोदी की इसी प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंद अफ्रीकी देशों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। भारत ने हाल ही में हैजा के प्रकोप से घिरे जाम्बिया की मदद के लिए मानवीय सहायता भेजी थी, जिसमें वाटर प्यूरिफिकेशन, क्लोरीन की टेबलेट्स और ओआरएस के पाउच शामिल थे।(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

जल-संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कोलार डेम का किया निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *