भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए बोकारो में किया गया विशेष सुरक्षा का इंतजाम

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी बोकारो : पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। भारत के इस कदम से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन और लड़ाकू विमान छोड़ें भारत ने इसका मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई ड्रोन और लड़ाकू विमान को मार गिराया। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी पर पाकिस्तान ने फिर अपनी कूटनीति के तहत भारत पर आक्रमण किया पर भारत ने उसकी कूटनीति को कामयाब नहीं होने दिया और सभी ड्रोन और विमान को मार गिराया गया। दोनों देशों के बीच लगातार चल रहे तनाव को देखते हुए बोकारो में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। बोकारो एक औद्योगिक नगरी है तथा देश के विकास में इसकी एक अलग भूमिका भी रहती है। बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के बोकारो स्टील प्लांट में सीआईएसएफ जवानों द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है वही बोकारो जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह-जगह मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक और खतरे से निपटने के लिए उपाय बताया जा रहा है। बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि लोगों को मॉक ड्रिल के माध्यम से खतरे से आगाह और खतरे से निपटने के लिए उपाय बताए जा रहे हैं जिससे वह अपनी रक्षा खुद कर सके और लोगों को भी रक्षा करें और यह जिले में सभी जगह पर किया जा रहा हैं।