प्रशिक्षु दारोगा के खिलाफ जांच शुरू, छठ पूजा में ड्यूटी पर नहीं जाने पर 32 को एसपी ने किया था निलंबित

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 29ता.मोतिहारी l बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण ले रहे 32 दारोगा के खिलाफ छठ पर्व के अवसर पर लगी ड्यूटी के बाद भी जिले में अपने पदस्थापन स्थल पर योगदान नहीं देने के मामले की जांच लगातार चल रही है। मामले में सभी संबंधितों को छठ के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद आगे की जांच की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए सोमवार को पुलिस अकादमी राजगीर में तैनात पुलिस निरीक्षक संजय कुमार मोतिहारी पहुंचे। स्थानीय थाना में इसकी जांच की। जांच के दौरान यह जाना कि संबंधित दारोगा की तैनाती कहां-कहां थी और वो वहां आए कि नहीं। संबंधितों ने संबंधित थाना में योगदान दिया था या नहीं। इसके अतिरिक्त पुलिस नियमावली के तहत सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच चल रही है। बता दें कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के लिए 32 प्रशिक्षु दारोगा को निलंबित किया गया था । उनमें अक्षय कुमार , प्रिया कुमारी , नीतीश कुमार , नाजिश आरा , पूजा कुमारी , दीपक कुमार , मुन्नी कुमारी , मोहम्मद आरिफ हुसैन, गौतम कुमार, अंकित कुमार, पूजा कुमारी , नीतू कुमारी, अजीत कुमार, सोनेलाल कुमार, चंदन कुमार, ज्योति कुमारी, सुजाता कुमारी, स्वेतांक कुमारी, रंजू कुमारी, कुमारी ज्योति, अभिषेक कुमार उपाध्याय, कन्हैया कुमार, शिखा कुमारी, चंद्रप्रताप, सौरभ कुमार आजाद, प्रतिभा रानी पांडे, खुशबु कुमारी, प्रीति कुमारी, अनुराग राज, भीम सिंह , अमित कुमार , अंकुल कुमार आदि शामिल हैं।