आशा नगर और संत जेवियर स्कूल रोड में महीनों का जल जमाव खत्म करना हमारे लिए चुनौती:गरिमा

28
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 2ता.बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि हजारों की लागत से कच्चा नाला काटकर दर्जनों ह्युम पाइप लगाने के बावजूद आशा नगर और संत जेवियर्स प्लस टू स्कूल रोड में महीनों से जल जमाव की समस्या नगर निगम प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के कनीय अभियंता सुजय सुमन और वार्ड 20 के स्थानीय नगर पार्षद दीपक कुमार को बताया कि करीब 200 मीटर से भी अधिक लंबाई वाली सड़क की स्थिति लो लैंड वाली होने से जल जमाव की समस्या खत्म नहीं हो रही है। श्रीमती सिकारिया अविलंब मोटर पंप से पहले पानी निकालने का निर्देश दिया। इसके बाद लो लैंड वाली सड़क पर चेंबर बनाने की पारित योजना पर अमल करते हुए सड़क पर जल जमाव खत्म करने के स्थाई समाधान के लिए उक्त चेंबर के माध्यम से रोड के पूर्वी किनारे पर बन रहे आरसीसी नाले को सड़क के पश्चिमी छोर पर पूर्व से निर्मित नाले से जोड़ने का निर्देश दिया। स्थल निरीक्षण के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि स्थानीय लोगों की परेशानी खत्म करने और सड़क पर जल रोकने के लिए सुगम जल निकासी और नाला निर्माण का काम किया जा रहा है।

भागलपुर में लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया,छात्र को नाव के माध्यम से हॉस्टल को खाली करना पड़ा