अन्तर सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जल सदन बना विजेता।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 28ता०बोकारो। चिन्मय विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में आज सातवी से दशवीं तक कि कक्षा के लिए अंतर सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल सदन एवम वायु सदन के बीच हुये संघर्ष मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन की। जल सदन ने वायु सदन को 19 के मुकाबले 11 से अंको से हराया और फाइनल जीता । इससे पूर्व खेले गए मैच में जल सदन ने पृथ्वी सदन को 16- 09 से एवम वायु सदन ने अग्नि सदन को 19- 11 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई । फाइनल मैच प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने जल सदन एवम वायु सदन के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं दोनो टीमों को शुभकामनाएं दी।
सदन के खिलाड़ियों ख्वास , यशस्वी, एवम कृष्णा ने शानदार तालमेल एवम तकनीक का परिचय देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वायु के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जल सदन के यशस्वी को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए उसे मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवम बालिका वर्ग में कृतिका को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। इस मैच में संजीव सिंह, प्रांजल सैकिया, प्रत्यूष सिंह, ललिता, अमर कुमार ने निर्णायक की सफल भूमिका निभाई। इस दौरान वरीय शिक्षक हरिहर पांडेय,निशांत सिंह, देवदीप चक्रवर्ती, रण विजय ओझा , प्रवीण कुमार एवम नितेश पांडेय ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

डीईओ सह डीसी ने पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य का किया निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *