जरीडीह पुलिस ने युवक का शव किया बरामद
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 16ता०बोकारो : शनिवार की सुबह तुपकाडीह चौक बाजार स्थित पानी टंकी के नीचे अचेतावस्था में लेटा एक युवक का शव जरीडीह पुलिस ने बरामद की। मृतक युवक के पास से कई कागज भी पुलिस को हाथ लेगी । जिसके आधार पर पुलिस ने शव की पहचान बांधडीह दक्षिणी पंचायत का रहने वाला 35 वर्षीय भोला महली के रूप में किया । ऐसे में पुलिस ने मृतक युवक की सूचना पंचायत के मुखिया हाकिम महतो को दी। मुखिया ने इसकी खबर स्वजनों को दी। बताया जाता है कि युवक पानी टंकी के नीचे सोया पड़ा था। सुबह-सुबह जब लोग मार्निंग वाक पर निकलें तो लोगों ने उसके करीब जाकर उसे नींद से जगाना चाहा। परंतु वह नहीं जगा वैसी परिस्थिति में थाना को सूचना दी गई। मृतक युवक इधर-उधर विचरण कर अपना पेट भरता था।साथ ही वह बीमार भी चल रहा था। मृतक युवक का परिवार में पिता व एक भाई है।जिसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।