किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का खुला झारखंड में दूसरा एक्सक्लूसिव शोरूम

भारत में 64वां शोरूम बोकारो में खोलने का रहा ऐतिहासिक क्षण
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : भारत के अग्रणी ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपने 64वें राष्ट्रीय एवं झारखंड के दूसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ सिटी सेंटर, सेक्टर-4, बोकारो स्टील सिटी में किया। इस अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गुजरात के घनश्याम ढोलकिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया, जिससे ब्रांड की देशव्यापी विस्तार यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई। घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरी कृष्णा ग्रुप, ने कहा की “”हर घर किसना’ के लक्ष्य के साथ, हम उच्च गुणवत्ता वाली डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी को हर भारतीय परिवार के लिए सुलभ और किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चाहते हैं कि हर महिला के गहनों के कलेक्शन में किसना की एक खास जगह हो। स्टील सिटी बोकारो, जो अपनी मजबूती और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है, अब किसना की चमक से भी रोशन होगा।पराग शाह, डायरेक्टर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी, ने कहा, “आज का ग्राहक सिर्फ ज्वेलरी नहीं, बल्कि अपनी पहचान के अनुसार डिज़ाइन चाहता है। किसना में हम हर वर्ग और हर आयु के ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं। चाहे वह डेली वियर हो, ऑफिस वियर हो, शादी-ब्याह की शान हो या कोई खास त्योहार – हमारे डिज़ाइनों में हर अवसर की झलक है। बोकारो फ्रेंचाइजी पार्टनर, संजय कुमार विश्वेश्वर प्रसाद ने कहा, “हमें किसना के साथ जुड़कर गर्व हो रहा है। कंपनी की विज़न के अनुरूप, हम बोकारो के युवा ग्राहकों और ज्वेलरी प्रेमियों को उनकी पसंद के बेहतरीन डिज़ाइन उचित कीमतों पर उपलब्ध कराना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि बोकारो के हर ग्राहक को उनकी पसंदीदा ज्वेलरी मिले, जो न केवल खूबसूरत हो, बल्कि उनकी बजट में भी पूरी तरह फिट हो। शोरूम के उद्घाटन के उपलक्ष्य में किसना द्वारा डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस पर 100 प्रतिशत तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस पर फ्लैट 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए,इस शुभ अवसर को समाज सेवा के साथ और भी खास बनाया। सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और वंचितों को भोजन भी कराया गया। यह ब्रांड की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो व्यवसाय के साथ-साथ सेवा को भी अपना प्रमुख उद्देश्य मानता है।