महिला पहलवानों के समर्थन में नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत करेंगी प्रदर्शन।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 28ता. नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसी के साथ देश को लोकतंत्र का नया मंदिर मिल गया है। वहीं दूसरी तरफ बीते एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के आज नए संसद भवन के सामने प्रदर्शन करने के ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस द्वारा दिल्ली की बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। ताकि पहलवानों के समर्थन में संसद के बाहर महिला महापंचायत करने के लिए आने वाले खाप महापंचायतों के सदस्यों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके।
बता दें कि, 22 मई को हरिय़ाणा के रोहतक में खाप महापंचायत ने बैठक की थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि महापंचायत की महिलाएं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों के समर्थन में नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत करेंगी। गौरतलब है कि पहलवानों ने कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पहलवानों का कहना है कि, जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया ने मीडिया से कहा कि ‘संसद भवन के बाहर महिला सम्मान महापंचायत के लिए हम सभी तय समय 11 बजकर 30 मिनट पर कूच करेंगे। मैं दिल्ली पुलिस से अपील करूंगा कि हम यह मार्च शांतिपूर्वक करेंगे, हमें परेशान न किया जाए। हमारे मार्च में कई पुलिस वाले सहयोग कर रहे हैं तो कई पुलिस अधिकारी ऐसे हैं जो हमारे साथ बदतमीजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज महा पंचायत होगी। हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था। पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है। हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है
वहीं खाप महापंचायत के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिल्ली से सटे राज्य खासकर यूपी और हरियाणा की बॉर्डर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के साथ हरियाणा और यूपी पुलिस ‘जो जहां मिले वहीं रोको’ अभियान चला रही है, जिसके मुताबिक संसद भवन के सामने प्रदर्शन के लिए जाने वाले प्रदर्शनकारियों दिल्ली में प्रदर्शन करने से रोकना है। इस अभियान के तहत दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। सोनीपत पूर्व के पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली सीमा पर निगरानी के लिए महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है।