2 मुस्लिम जोड़ों सहित 111 जोड़ों की सामुहिक शादी हुई सम्पन्न

कृपा शंकर पांडेय,चोपन/सोनभद्र-खंड विकास चोपन में 111 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्य मंत्री यूपी सरकार संजीव गोंड शामिल हुए। उन्होंने नये जोड़ों की शादी कराई और कन्यादान किया। शादी संपन्न होने के बाद वर-वधु को आशीर्वाद दिया। 111 जोड़ों में 2 मुस्लिम जोड़ों की भी निकाह कराई गई। समाज कल्याण विभाग और चोपन ब्लाक के अधिकारियों की मौजूदगी में शादी विधिवत मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई।
– विकासखंड चोपन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। चोपन ब्लाक द्वारा 121 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। लेकिन उसमें से 111 जोड़ों की ही शादी संपन्न हुई है। इसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 51 हज़ार रुपये की राशि जोड़ों को देने की बात तय है। 30 हज़ार नगद खाते में बाकी 21 हजार रुपए का सामान दिया जाता है। घोरावल में हुए सामुहिक शादी में नकली पायल दिए जाने के मामले पर राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कहां कि मामला संज्ञान में हमारे भी है इसको लेकर जिलाधिकारी से और वरिष्ठ मंत्री असीम अरुण से बात करके कहा गया है जो भी ठेकेदार इस तरह का कृत्य किया है। और धोखाधड़ी किया है उसपर कार्रवाई की जाएगी। डुप्लीकेट सामान देने पर उनका टेंडर निरस्त कराया जाएगा। गलत सामान जो मिला है उसकी जगह सही सामान दिया जाएगा।

– संजीव गोंड, समाज कल्याण राज्यमंत्री ने कहा की
– करवाई तो अभी पूरी हुई नहीं है अभी यह जानकारी हुई है हम लोग यह पूरी कोशिश करेंगे जिसका टेंडर है वह निरस्त हो और नया टेंडर हो और पूरा सामान 10000 का फिर लाभार्थियों को मिल जाए सामूहिक विवाह में सामान न दिए जाने पर समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि कारण यह है कि सामान सप्लाई गलत हुई तो उसको रोक दिया गया कारवाई होने के बाद एक डेट निश्चित करके लाभार्थियों को सामान दे दिया जाएगा। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कई जोड़े ऐसे हैं जिनकी पूर्व में भी शादी हो चुकी है। इस मामले को जब अधिकारी के संज्ञान में डाला गया तो अधिकारी ने कहा कि इस तरह का काम हम लोग के संज्ञान में नहीं है ग्राम पंचायत अधिकारी पूरा वेरीफाई करके तभी शादी के लिए अप्लाई मानी जाती है और सभी कम ऑनलाइन होता है अगर ऐसा मामला आता है तो संज्ञान में ले लिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है इसके पूर्व जो भी शादी हुई है तो ठेकेदार वही था तो वही सामान दिया होगा इसलिए सामान को चोपन में हुए सामूहिक विवाह में रोक दिया गया है सिर्फ एक जिंदगी कमी नहीं पाई गई है जब जांच होगी तो सभी जगह का माना जाएगा।

बौद्ध विहार इस धरती का सबसे खूबसूरत विहार है, जो प्राकृतिक के गोद में बन रहा है!

– रमाकांत यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी
– मौलाना सद्दाम हुसैन कादरी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह आयोजन के दौरान 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह उन्होंने अपने धर्म के अनुसार लिखा पढ़ी करके कराया है।- वही सामुहिक विवाह में शामिल हुई दुल्हन सेमिया की रहने वाली अंजू ने कहा कि लंच पैकेट के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। बोला गया है ब्लॉक से आपको सूचित किया जाएगा फिर । वहां आकर आपलोग ले लेंगे। साड़ी मिलने पर दुल्हन ने कहा कि साड़ी पहनने लायक नहीं है। 100 रुपये की साड़ी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *