मरीजो के लिए मेडिकल पेशेन्ट ड्रेस बहुत ही उपयोगी ड्रेस साबित होगी-गुडिया देबी
ब्यूरो,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-मेडिकल पेशेंट पेटेंट ड्रेस की नवाचार गुडिया देबी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि मै गुड़िया देवी पति गंगा राम मकान नं०T/14H बी ब्लाक 103 रेलवे कालोनी डाली गंज लखनऊ शीतल राज सर्जिकल प्राइवेट लि. कम्पनी के द्वारा मेडिकल पेशेन पेटेन्ट ड्रेस की लांचिंग मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ वैधनाथ यादव ने की l जो मरीज गम्भीर बीमार हैं या की बिस्तर पर पड़े है, लकवा के मरीज है या फैक्चर के मरीज हैं या आपरेशन होने वाला है या हुआ है ऐसे मरीजो के लिए मेडिकल पेशेन्ट ड्रेस बहुत ही उपयोगी ड्रेस साबित होगी,
गुड़िया देवी ने ड्रेस के फायदे के बारे में बताया कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों के हाथों में लगी निडिल एवं पेशाब में नली पड़ी होने के बावजूद ड्रेस बड़ी आसानी से बदलवाई जा सकती है और काफी सुविधाएं जैसे साफ सफाई , ऑपरेशन , फ्रैक्चर या कोई गंभीर ग्रसित होने के बावजूद या बेड पर पड़े मरीज को मेडिकल पेशेंट पेटेंट ड्रेस बड़ी ही आसानी से बदलवई जा सकती है। महिला महिला की ड्रेस बदलवा सकती है पुरुष पुरुष की ड्रेस बड़ी आसानी से बदलवा सकते हैं। अब कोई किसी प्रकार की मरीज को बदलवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मेडिकल पेशेंट पेटेंट से उत्तर प्रदेश में रोजगार मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में लगभग 100 से भी ज्यादा महिलाओं एवं पुरुषों को रोजगार मिलेगा। एक टीम महिलाओं की होगी ड्रेस सिलाई के लिए दूसरी टीम डिलीवरी मैन पुरुषों की होगी। महिलाएं सिलाई करेगी और पुरुष ड्रेस अस्पतालों में सेलिंग करेंगे। लगभग प्रत्येक जिले में 200 से भी ज्यादा महिलाओं एवं पुरुषों को मेडिकल पेंशन ड्रेस से रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और ऐसे भारत में तो करोड़ों लोगों से भी ज्यादा लोगों को मेडिकल पेशेंट पेटेंट से रोजगार मिलेगा l