कुएं में डूबकर अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी डाला (सोनभद्र) डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोल बस्ती डाला मस्जिद के सामने स्थित कुएं में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि रविवार रात 9 बजे के लगभग, कुएं के पास खेल रहे कुछ बच्चों द्वारा बहादुर पुत्र सोमारू निवासी कोल बस्ती डाला मस्जिद के पास थाना चोपन उम्र लगभग 50 वर्ष को कुएं में गिरते देखा गया, जिसके बाद कुछ देर में ये बात आग की तरह क्षेत्र में फ़ैल गई। जिसपर सूचना होते ही स्थानीय तैराकों व मृतक के पुत्र द्वारा कुएं में कूदकर उनकी खोज की जाने लगी। परंतु कुएं की गहराई ज्यादा होने के कारण शव को काफी देर तक खोजा नहीं जा सका। जिसपर स्थानीयों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। काफ़ी खोजबीन के बाद रात 10 बजे कांटे में फंसाके स्थानीयों द्वारा मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव को देखकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद डाला पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। पोस्टमार्टम के उपरांत सोमवार की दोपहर परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय गोरादह अंत्येष्टि घाट पर कर दिया गया।