खनन न्यूज- 4 खदानों में खतरे के बीच खनन के लिए विस्फोट का मामला सामने आया.!
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-ओबरा खनन क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी एरिया की चार खदानों में खतरे के बीच खनन के लिए कथित विस्फोट का मामला सामने आया है। प्रकरण को लेकर सेफ्टी माइंस की तरफ से खनन पट्टा संचालकों को नोटिस जारी कर, सुरक्षा के जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, दिए गए निर्देश को लेकर किस तरह के उपाय अमल में लाए गए, इससे 15 दिन के भीतर अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।
खान सुरक्षा निदेशक वाराणसी राजीव कृष्ण की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि गत 12 नवंबर को खनन बेल्ट के निरीक्षण के दौरान बिल्ली-मारकुंडी क्षेत्र स्थित चार खदानों में धात्विक खान विनियमन 1961 से जुड़े रेगुलेशन 124(6) और 164(1बी) का उल्लंघन होना पाया गया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रावधानों के पाए गए उल्लंघन और सेफ्टी माइंस से जुड़े जरूरी उपायों का निराकरण कर, नोटिस निर्गत तिथि के 15 दिन के भीतर अवगत कराया जाए।
किस खदान में किस तरह के खतरे की मिली स्थिति
मेसर्स मां कामाख्या स्टोन वर्क्स के उत्तर में लीज सीमा स्तंभ से 16.4 मीटर पर 132केवी हाइटेंशन पावर लाइन, दक्षिण में सीमा स्तंभ से 10 मीटर की दूरी पर 132केवी हाइटेंशन पावर लाइन, दक्षिण में सीमा स्तंभ से 41 मीटर पर 33केवी हाइटेंशन पावर लाइन गुजरने की स्थिति, उत्तर-दक्षिण में सीमा स्तंभ से 132 मीटर की दूरी पर आईटीआई कालेज, पूर्व में 300 मीटर के खतरे वाले क्षेत्र से 11केवी की हाइटेंशन लाइन का गुजरना पाया गया है।
मेसर्स राधे-राधे इंटरप्राइजेज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एचटी पावर ट्रांसमिशन लाइन खदान के उत्तर की ओर से लगभग 53 मीटर की दूरी पर गुजर रही थी। 132 केवी केंद्र लाइन एचटी पावर ट्रांसमिशन लाइन खदान की सीमा के पश्चिम की ओर लगभग 69 मीटर की दूरी पर गुजर रही थी। पूर्व में 255 मीटर पर झोपड़ियां और मकान थे।
मेसर्स कृष्णा माइनिंग वर्क्स के निरीक्षण में पाया गया कि उत्तरपश्चिम में सीमा स्तंभ से 260 मीटर पर झोपड़ियां और घर हैं और सीमा स्तंभ से 55 मीटर की दूरी पर 33केवी हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। पूर्व में सीमा स्तंभ से 180 मीटर पर झोपड़ियां और मकान बने हुए हैं। पश्चिम में सीमा स्तंभ से 45 मीटर पर झोपड़ियां और मकान हैं तथा 30 मीटर पर 132 केवी की हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। दक्षिणी एरिया में घना आवासीय क्षेत्र होने का भी दावा किया गया है
मेसर्स साईं बाबा स्टोन वर्क्स के निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि पूर्व में 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन खदान के पूर्वी भाग में लीज होल्ड क्षेत्र के भीतर से गुजर रही है। दक्षिण-पश्चिम में आईटीआई कॉलेज खतरे के क्षेत्र में लीज सीमा स्तंभ से 20 मीटर की दूरी पर स्थित है।सेफ्टी माइंस विभाग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि उपरोक्त सभी चीजें, खदान एरिया के निर्धारित खतरा क्षेत्र के भीतर पाई गई हैं। इस स्थिति में विस्फोट करते वक्त बेहद सावधानी की जरूरत होती है। साथ ही, आवंटित पट्टा खनन क्षेत्र में विस्फोट करते वक्त एक निर्धारित दूरी का भी ख्याल रखने की हिदायत दी गई है। कहा गया है कि खदान में किसी भी स्थान पर विस्फोट स्थायी सतह संरचना से 100 मीटर के भीतर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इससे जुड़े जरूरी सुरक्षा उपायों पर अमल करते हुए 15 दिन के भीतर अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है।