खनन न्यूज-अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 99 गाड़ियों का चालान

67
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देशन में 13 व 14 अगस्त को जनपद में अवैध परिवहन/ ओवरलोडिंग पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु विशेष अभियान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें कुल 99 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें एम0 चेक के माध्यम से 20 ओवर लोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, एक वाहन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज क कार्यवाही की गयी, कुल 7 लाख 10 हजार 240 रूपये की धनराशि का जुर्माना लगाया गया, इसी प्रकार से चेक गेट के माध्यम से ओवरलोडिंग करने वाले 74 वाहनों व बिना रवन्ना के 5 वाहनों का चालान किया गया, इस प्रकार से कुल 79 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें 23 लाख 98 हजार 420 रूपये की धनराशि का जुर्माना लगाया गया, कुल 31 लाख 8 हजार 660 रूपये की धनराशि का जुर्माना लगाया गया, जिसमें से 69 हजार 200 मौेके पर ही जमा कर दिये गये, इस मौके पर ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, खान निरीक्षक मनोज कुमार उपस्थित रहें।

खनन न्यूज-अवैध खनन से पर्यावरणीय क्षति, प्रशासनों को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण को रोकने का अधिकार देती है।