खनन न्यूज-अवैध परिवहन कर रहे वाहन के साथ एक गिरफ्तार, मे0 सोनभद्र माइनिंग वर्क्स के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीना के द्वारा जनपद में अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना ओबरा पुलिस व खनन विभाग की टीम द्वारा दिनांक 18.06.2025 को बग्घानाला पर चेकिंग के दौरान उपखनिज भरे वाहन संख्या UP65HT 0777 को रोका गया तो माप में ओवरलोड पाया गया तथा वाहन चालक से ई0फार्म सी/ ई0एम0एम0 11 अथवा परिवहन के सम्बन्ध में प्रपत्र मांगा गया तो कोई भी परिवहन प्रपत्र प्रस्तुत नही किया गया।

वाहन संख्या UP65HT 0777 ट्रक के चालक रामा यादव पुत्र स्व0 इन्द्रसेन यादव निवासी निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर द्वारा बिना किसी बैध परमीट के कुल 29 घन मीटर अवैध डोलो स्टोन गिट्टी का चोरी वाहन स्वामी व स्टोन क्रेशर मालिक के सहयोग से परिवहन करने के सम्बन्ध में सर्वेक्षक खनिज विभाग सोनभद्र योगेश शुक्ला के द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 133/2025 धाराः-303(2),317(2) बी.एन.एस. व उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 3(1),58,72(1) व धारा- 4/21 खान एंव खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 व धारा- 3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 बनाम UP65HT 0777 ट्रक का चालक रामा यादव पुत्र स्व0 इन्द्रसेन यादव निवासी निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, 2- वाहन संख्या UP65HT 0777 ट्रक का स्वामी नाम पता अज्ञात व 3. प्रो0 विजय अग्रवाल पुत्र बृजभान अग्रवाल निवासी राम मन्दिर कालोनी ओबरा सोनभद्र मे0 सोनभद्र माइनिंग वर्क्स के मालिक के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तारशुदा वाहन चालक/ अभियुक्त रामा यादव पुत्र स्व0 इन्द्रसेन यादव निवासी निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु भेजा गया।

पर्यावरण संतुलन, सुखमय भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक करें पौधरोपण-मण्डलायुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *