समाज कल्याण राज्य मंत्री ने घाट का निरीक्षण कर किया जमकर तारीफ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र – आस्था के महापर्व छठ पूजा पर वैसे तो नगर पंचायत द्वारा हर वर्ष बड़े ही लगन और परिश्रम से छठ घाट को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने में जी जान से लगी रहती है परन्तु इस वर्ष और भी बेहद आकर्षक ढंग से पूरे छठ घाट को साफ-सुथरा कर सजाया और संवारा गया है रात्रि में देखने पर ऐसा लगा रहा है जैसे असंख्य तारे जमीं पर उतर आए हैं | बताते चलें कि शुक्रवार की देर शाम में जहां अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने पूरे छठ घाट का बारीकी से निरीक्षण कर मौके पर मौजूद चेयरमैन उस्मान अली से तैयारियों की बबात पूरी जानकारी लिये तो वहीं शनिवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने भी पहुंच कर पूरे छठ पर भ्रमण कर व्यवस्था को देख जमकर तारीफ किया उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा बहुत ही सुन्दर और आकर्षक व्यवस्था की गई है व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसका विषेश रूप से ध्यान दिया गया है उन्होंने चेयरमैन उस्मान अली सहित पूरे नगर पंचायत के कर्मियों को धन्यवाद दिया | गौरतलब है कि चोपन सोननदी के पावन तट पर स्थित छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा बिते कई दिनों से छठ पूजा को लेकर साफ सफाई से लेते हुए पूरे छठ घाट को सजाने संवारने में जुटे हैं जहां रविवार को व्रतधारी डूबते हुए सूर्य को पहला अर्ध‌‌‌ देंगे तथा रविवार की भोर यानी सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस महान कठिन व्रत को सम्पन्न करेंगे | इस दौरान राजा मिश्रा,संजीव तिवारी, डॉ नागेश्वर दूबे, सुनील सिंह, उमेश सिंह, दया शंकर चौधरी, रोहित बिंद, दिव्य विकास सिंह, सलीम कुरैशी, रामपरिखा विश्वकर्मा, राकेश विंद, राधारमण पाण्डेय, बंटीं सिंह, रिजवान अहमद , लिपिक अंकित पाण्डेय, मनोज शुक्ला सहित अन्य लोग बाग मौजूद रहे | इसी तरह सिंदुरिया तथा चोपन गांव में भी छठ पूजा को लेकर लोग तैयारी पूर्ण कर लिये हैं सिंदुरिया गांव में रेणु पुल के समीप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्रतियों के लिए व्यवस्था की गई है|

नवाटोला में पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन, क्राइम पर लगेगा कंट्रोल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *