राज्यमंत्री समाज कल्याण जुगैल में जन चैपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं

कृपा शंकर पांडेय,चोपन/सोनभद्र – राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण उ0प्र0 शासन असीम अरूण व राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड ने शनिवार को विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत जुगैल में जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुने, इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री जी के समक्ष मोबाइल नेटवर्क की समस्या को रखा, जिस पर मंत्री जी ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या के निस्तारण हेतु शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। इस दौरान उन्होंने जन चैपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं ग्राम पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाये, इस दौरान जन चैपाल में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं विभागीय योजनाओं से ग्राम पंचायतों को संतृप्त किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, आगे उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणांचल में निवास करने वाले व्यक्तियों का चैमुखी विकास हो रहा है, देश व प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर हो रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड़, जिला पंचायत सदस्य जुगैल प्रतिनिधि ,संजीव तिवारी, उप जिलाधिकारी ओबरा प्यारे लाल मौर्या, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव, सी0ओ0 ओबरा चारू द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, डी0सी0 मनरेगा रमेश यादव , खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, विशाल पांडेय, विकास चौबे, राजेश अग्रहरी, ग्राम पंचायत सचिव दीपक पाण्डेय, दिनेश यादव , घनश्याम चौधरी, विकास सिंह छोटकू सहित अन्य लोग बाग उपस्थित रहें।

खनन न्यूज-फर्जी परमिट मामले में रावर्ट्सगंज कोतवाली में दो लोगों पर मुकदमा.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *