ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु चलायी जायेगी मोबाइल वैन-उप जिला निर्वाचन अधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 के दृष्टिगत ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन के माध्यम से 08 फरवरी,2024 को जिले के चारों विधान सभाओं के बूथों पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मोबाइल वैन पर एक प्रशिक्षित कर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी, जो प्रतिदिन प्रातः 08.00 बजे से निर्धारित मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कराकर सूर्यास्त से पूर्व अपने गन्तव्य स्थान पर वापस आयेगा, प्रत्येक ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट पर पीले रंग का स्टीकर इस प्रकार से लगाया जायेगा कि किसी के द्वारा उसकी वीडियोग्राफी करने पर स्पष्ट रूप से दिखायी दें कि यह मतदाता जागरूकता/प्रशिक्षण की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट है, मोबाइल वैन के साथ आयोग द्वारा निर्धारित वीडियो/आडियो भी संचालित किये जायेंगंे। उन्होंने बताया कि 08 फरवरी को घोरावल विधान सभा के  क0वि0 सिरविट, प्रा0वि0 गनेशपुर, प्रा0वि0 धौरहरा, क0वि0 करमा, प्रा0वि0 भरकवाह, प्रा0वि0 पगिया, क0सं0-1, प्रा0वि0 पगिया, क0सं0-2, क0वि0 बारीमहेवा क0सं0-1, क0वि0 बारीमहेवा क0सं0-2, प्रा0वि0 रानीतारा, प्रा0वि0 मोकरसीम, प्रा0वि0 कुडारी, प्रा0वि0 नेवारी, उ0प्रा0वि0 नेवारी, क0सं0-1, उ0प्रा0वि0 नेवारी, क0सं0-2 में एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

इसी प्रकार से विधान सभा राबर्ट्सगंज में प्रा0वि0मझिडड़, पूर्व मा0वि0मझिडड़, प्रा0वि0ऊॅंचीखुर्द, प्रा0 वि0 तुर्ती (जगदीशपुर), प्रा0वि0 मझिगवाॅ, प्रा0वि0लिलारी, प्रा0वि0करौदिया, प्रा0वि0रैयागोसाई, प्रा0वि0भुसौलिया, प्रा0वि0दुगौलिया, प्रा0वि0नेवारी में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसी प्रकार विधान सभा दुद्धी में प्रा0पा0 कोटा पुर्नवास (प्र0पा0), प्रा0पा0 कोटा पुर्नवास (द0पा0), प्रा0पा0 कोटा पुर्नवास (उ0पा0), जू0बे0वि0 चिल्काडाड़ क0सं0-1,2 व 3 में, प्रा0पा0 चिल्काडाड़ (नया भवन) क0सं0-1, प्रा0पा0 चिल्काडाड़ (नया भवन) क0सं0-1,2 व 3 में, रा0इ0का0 शक्तिनगर स्थित ग्राम चिल्काडाड़ कक्ष संख्या-1, 2,3, 4 व 5 में एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

25000 आबादी वाले लोगों को.! बाहर मजदूरी करने के लिए जाना पड़ता है.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *