मोतिहारी नगर निगम द्वारा म राष्ट्रपति आगमन एवं दुर्गा पूजा को लेकर सफ़ाई कर्मियों, जमादार एवं एन.जी.ओ को सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया, महापौर प्रीति कुमारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.मोतीहारी।मोतिहारी नगर निगम द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया का आगमन को लेकर एवं दुर्गा पूजा भी है। जिसके मद्देनजर मोतिहारी शहर की साफ़- सफाई को ले कर सभी सफ़ाई कर्मियों, जमादार एवं एन.जी.ओ को सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने का आदेश नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने दिया है। और महापौर ने कहा सभी पूजा पंडाल और कार्यक्रम स्थल के आस पास चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव और फॉगिंग कराने के साथ- साथ आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देष दिया गया है। कार्यक्रम स्थल तथा सम्पूर्ण शहर की साफ सफाई की व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक की गुंजाईश नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उक्त कार्य में लापरवाही एवं कोताही किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे