मतदाता सूची में नाम पूरी पारदर्शिता और सूचिता पूर्ण तरीके से किया जाये अंकित-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसके सम्बन्ध में अवगत करायें, जिससे कि समस्या का निराकरण तत्काल किया जा सके, जिस पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पुनरीक्षण अभियान में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम अंकित करने हेतु 09 दिसम्बर, 2023 तक प्राप्त आवेदन-पत्रों को मतदाता सूची में अंकित करने का कार्य किया जा रहा है, अब तक तीन सूची आप लोगों को उपलब्ध करायी गयी है, मतदाता सूची में फार्म फीडिंग का कार्य पूर्ण होते ही सूची उपलब्ध करा दी जायेगी, किसी का नाम यदि अब भी मतदाता सूची में अंकित होने से छूट गया हो, तो उसका आवेदन पत्र जमा करा दें, अन्तिम सूची के प्रकाशन के उपरान्त उन नामों को मतदाता सूची में दर्ज करने पर विचार किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम फीडिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये, नाम फीडिंग के कार्य में पूर्ण पारदर्शिता और सूचिता पूर्ण तरीके से नाम अंकित किया जाये, मतदाता सूची में नाम अंकित करने हेतु जो भी फार्म प्राप्त हुए हैं, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाये, उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।

कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” विशेष अभियान

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह सिं पटेल, तहसीलदारगण, समाज वादी पार्टी के अनिल यादव (ग्राम प्रधान), अशोक कुमार कनौजिया वाम मोर्चा, सुनील सिंह जिला मंत्री भाजपा, विशिष्ट कुमार चैबे कांग्रेस सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *