ओबरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म सम्बन्धित प्रकरण में 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Media House सोनभद्र-दिनांक 24.10.2025 को वादी निवासी ग्राम व पोस्ट कनहरा टोला मझौली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष द्वारा थाना ओबरा पर प्रार्थना पत्र दिये कि उनकी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष के साथ विपक्षी बृजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम व पोस्ट कनहरा टोला मझौली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र द्वारा गलत काम करना व मना करने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल किया उक्त दाखिला प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-246/2025 धारा 65(1), 351(3) बीएनएस व ¾(2) पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक,अभिषेक वर्मा द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिया गया ।
उक्त निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में संगीन अपराध में वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय के निकट पर्वेक्षण आज दिनांक 25.10.2025 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 1 अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम व पोस्ट कनहरा टोला मझौली थाना ओबरा जनपद उम्र करीब 21 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 10.05 बजे ग्राम परसोई तिराहा ओबरा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।










