अपना दल एस के नवनियुक्त पदाधिकारियों बनाए जाने पर हर्ष , माला पहनाकर बाटी मिठाई

कृपा शंकर पांडेय, ओबरा- अपना दल एस सोनभद्र में जिले स्तर पर नव नियुक्त पदाधिकारी बनाए जाने पर खैरटिया स्थित ओम चौराहे पर तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे नव नियुक्त पदाधिकारी शिवदत्त दूबे जिलाध्यक्ष (शिक्षक मंच ) एवम महेश अग्रहरी जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच बनाए जाने पर कार्यक्रम में माला पहनाकर स्वागत किया गया। अपना दल एस जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम में सैकड़ों पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्याप्त किया। इस अवसर पर अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष विकास गौड़, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सैनी , ऋषभ मिश्रा विधानसभा महासचिव , शेषनाथ प्रजापति , राम दास विश्वकर्मा , धरमजीत जायसवाल , राम दरश सोनी , विकास पासवान , संतोष सहनी , अश्विनी दुबे, दीपक जायसवाल, गौरी अग्रवाल ,विकास जी , बाल खिला वर्मा, अंकित पांडेय, सिद्धनाथ जायसवाल, बी. एन.पांडेय , शेरू चेरो,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सिंदुरिया में पारंपरिक रामलीला के दूसरे दिन हुआ श्रीराम जन्म का मंचन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *