गोमिया थाना में मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया : गोमिया थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में खास तौर से पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, मुखिया सावित्री देवी, मुखिया तारामणि देवी, मुखिया शोभा देवी मौजुद थे। मौके पर बीडीओ ने आम जनों से मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र के मुहर्रम समितियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि मुहर्रम का जुलूस पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार निकाले। हाई कोर्ट के निर्देशानुसार बिजली बाधित नहीं रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर जुलुस में तजिया की ऊंचाई 13 फीट से अधिक ऊंची नहीं होनी चाहिए। डीजे में ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं लगाना है। क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर पुलिस व प्रशासन की चौकसी रहेगी। उन्होंने सभी समितियों को पांच पांच वॉलिंटियर्स तैनात करने का निर्देश दिया। वॉलिंटियर्स की पहचान के लिए थाना की ओर से टी-शर्ट दिया जाएगा। उन्होंने त्यौहार में विशेष चौकसी के लिए समिति के अध्यक्ष और सचिव को जिम्मेदारी दी। इस बैठक में प्रमोद पासवान, बसंत पासवान, दुलाल साव, रोहित यादव,द्वारिका रवानी, जानकी यादव,श्याम सुंदर महतो, मिथुन चंद्रवंशी, सैफ अली, विकास जैन, सुधीर सिंह, कृष्ण दयाल सिंह, रविसन टूडू, दरबारी मांझी, मो हलीम, अकबर हसन, मो अमजद, सेराज, शरीफ समेत कई लोग मौजुद थे।