मणिपुर घटना के विरोध में पीएम मोदी का किया गया पुतला दहन, दोषियों को फांसी की सजा एवं राष्ट्रपति शासन की मांग

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 31ता.बैरगनिया (सीतामढ़ी)। मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ क्रूरतापूर्ण बलात्कार एवं दरिंदगी के विरोध में बैरगनिया पटेल चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कामनी पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन से पूर्व कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च पटेल टोला से शुरू होकर मनोहर बाबा मंदिर रोड, मुख्य मार्ग, स्टेट बैंक चौक होते हुए सीधे पटेल चौक पहुंचा। जदयू के वरिष्ठ नेता आदित्य मिश्रा एवं कामनी पटेल ने कहा कि मणिपुर में घटी घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन लोगो ने घटना के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री के त्यागपत्र देने एवं वहां राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भाई भूषण बिहारी , शिवसती देवी ,कबूतर देवी, बचिया देवी, अनिता देवी, चिता देवी, लाली देवी, जयकली देवी, मो नज्जू, शाहरुख आलम, यश संतोष राम, गुडिया खातून, सारा खातून, आकाश कुमार, संतोष कुमार, रोहन पटेल, पलक पटेल, करण कुमार , राज वीर कुमार , शिवराज कुमार , यश कुमार , माला देवी, सोना देवी, दिलीप पटेल, रवि ठाकुर,गौतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एसडीओ ने किया पीडीएस दुकानों की जांच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *