दुद्धी-नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कारित करने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-दिनांक-10.07.2024 को आवेदक(पिता) द्वारा थाना दुद्धी पर लिखित सूचना दी गयी कि विशंभर कुमार, जूनियर हाईस्कूल, नगवां दुद्धी, सोनभद्र में शारीरिक शिक्षक (अनुदेशक) के पद पर कार्यरत है जिनके द्वारा मेरी पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष को थाना घोरावल अन्तर्गत चल रहे खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बहाने घर से बुलाकर अपने आवास पर ले जाकर मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म कारित किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना पर थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0-117/2024 धारा 376(3),376(2)F भादवि व 3/4(2)/5F/6 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना कारित करने के उपरान्त अभियुक्त फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी । पंजीकृत अभियोग की विवेचना थाना दुद्धी पुलिस द्वारा की जा रही थी की इसी दौरान पीड़िता की बी0एच0यू0 में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी ।

अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस व थाना दुद्धी पुलिस की टीमें गठित कर विशेष निर्देश दिये । निर्देश के क्रम में आज दिनांक 20.08.2024 को गठित टीमों द्वारा आसूचना संकलन, अथक परिश्रम व लगन से हाईडील ग्राउण्ड राबर्ट्सगंज से 01 नफर अभियुक्त (शारीरिक शिक्षा अनुदेशक) को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त विशंभर कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी जूनियर हाईस्कूल, नगवां दुद्धी, सोनभद्र उम्र करीब 33 वर्ष । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना दुद्धी,.उ0नि0 मिठ्ठू प्रसाद थाना दुद्धी,उ0नि0 मक्खन लाल थाना दुद्धी, हे0का0 शिवकुमार यादव थाना दुद्धी, का0 अनुराग कुमार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र

सोनभद्र-3 अभियुक्तो द्वारा अपराध करके अर्जित की गयी चल सम्पत्ति, 8 हाईवा/ट्रक, 1 मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया कुर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *