पेट्रोल पंप प्रबंधक से रुपए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन लुटेरे गिरिफ्तार

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 28ता.मोतिहारी। जिले के घोड़ासहन थानाक्षेत्र मिशन हाउस के पास यहां के पेट्रोल पंप के प्रबंधक से शनिवार की रात हुई 2.26 लाख की लूट में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई राशि में 92 हजार कैश व लूट की बाइक बरामद की गई है। बता दें कि शनिवार की रात घटना तब हुई थी जब पेट्रोल पंप के प्रबंधक ज्योति नारायण झा पंप से अपने आवास लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस लूटकांड के उद्भेदन के लिए सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन अपराधियों को लूट की मोटरसाइकिल एवं 92 हजार रुपयों के साथ सोमवार की देर शाम गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए जाने वालों में पूर्वी चंपारण के जीतना थानाक्षेत्र के निवासी सनी कुमार, घोड़ासहन निवासी विरंजन कुमार व मोहित कुमार शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों में शामिल विरंजन इससे पहले भी घोड़ासहन थाना में दर्ज हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। बदमाशों के पास से बाइक व नकदी के अलावा तीन सेलफोन जब्त किए गए हैं। जब्त सेलफोन का सीडीआर निकाला जा रहा है। वहीं बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। छापेमारी में सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, घोड़ासहन के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, दारोगा सत्येंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे।