प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन का किया उद्घाटन, लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था, ऐतिहासिक और धार्मिक सेंगोल स्थापित.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 28ता. नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि विधान कें साथ पूजा पाठ कर ऐतिहासिक और धार्मिक सेंगोल को भी स्थापित किया। नये भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पिछले वर्षों में पक्ष-विपक्ष के कई सांसदों ने संसद के नए भवन के निर्माण की मांग की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों की आग्रह को मानते हुए कुछ ही समय में संसद के नए भवन का निर्माण कराया। संसद के नये भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर आज के दिन को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।

नये संसद भवन के उद्घाटन के दूसरे चरण के तहत पीएम मोदी और लोकसभा सदस्य ओम बिरला संसद भवन पहुंचे हैं। पीएम मोदी के पहुंचने पर सभी सांसदों और गणमान्य नेताओं ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नये भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद उन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसे ‘‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’’ ने यह उद्घाटन किया है, जिन्हें संसदीय परंपराओं से नफरत है। वहीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने संसद के नए भवन के उद्घाटन पर कहा कि बिना विपक्ष के यह अधूरा कार्यक्रम है। इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है। बता दें कि नये संसद भवन को तिकोने आकार में बनाया गया है और इसमें चार मंजिल हैं। 64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नए संसद में 3 दरवाजे हैं, इन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। पुराने संसद भवन में जहां केवल 1272 सीटें ही थी। वहीं, नया संसद भवन अधिक आलीशान है। नए संसद भवन में सीटों की कैपिसिटी को बढ़ाया गया है। इसमें इतनी जगह है कि यदि दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाई जाती है तो सभी सदस्य आ सकते हैं। दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद एक-साथ बैठ सकेंगे। नये संसद भवन पूरी हाईटेक सुविधाओं से लैस है। संसद के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस तैयार किए गए हैं। नए संसद भवन में कुल 120 ऑफिस हैं। इनमें कमिटी रूम, मिनिस्ट्री आफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स के ऑफिस, लोक सभा सेक्रेट्रिएट, राज्य सभा सेक्रेट्रिएट के लिए ऑफिस, पीएम ऑफिस आदि शामिल किए गए है। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा मुहैया कराई गई है। नए संसद में कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक है। कमेटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों में हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं। इसमें कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज की भी व्यवस्था है।

पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक गांधीनगर में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *