बिहार की सारण लोकसभा से राजद प्रत्याशी डॉ.रोहिणी आचार्य जोर-शोर से जनसंपर्क कर रही हैं
मीडिया हाउस 25ता.बिहार की सारण लोकसभा से राजद प्रत्याशी डॉ.रोहिणी आचार्य जोर-शोर से जनसंपर्क कर रही हैं. इस दौरान वह इलाके के हर वर्ग के लोगों से गर्मजोशी से मुलाकात कर रही हैं. रोहिणी INDIA गठबंधन में शामिल राजद के प्रत्याशी के रूप में सारण लोकसभा सीट से 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
रोहिणी आचार्य खालिस भोजपुरिया अंदाज में यह कहते हुए देखी जा रही हैं कि हम 29 अप्रैल को नामांकन करे जातानी. जईसे हम आपन मां-बाप के सेवा करनी, वैसे ही हम आप सबके सेवा करेब. आप लोग के घर के बेटी बहन बानी, हमरा आशीर्वाद दी. ई बार बेटी के एक मौका दी कि हम आपलोग के सेवा करी.