सेल प्रबंधन का, मजदुरो की सेफ्टी सुरक्षा पर ध्यान नही,लापरवाही से घटी घटना : रमाकांत वर्मा

जर्जर हो चुकी है सभी पाइप लाईने,भविष्य में घट सकती है बडी दुर्घटना
हॉट स्ट्रिप मिल में घटी घटना में 21 मजदुर बीजीएच में भर्ती,हाल चाल जानने पहुंचे कर्मचारी पंचायत यूनियन के महामंत्री
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो : बोकारो कर्मचारी पंचायत यूनियन के महामंत्री रमाकांत वर्मा ने आज बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में गैस रिसाव की दुर्घटना में घायल 21 मजदूरों की सुचना पर जानकारी लेने बोकारो जेनरल अस्पताल पहुँचे।जिनमें से 2 मजदूर सीसीयू जो वार्ड में भर्ती हैं जो खतरे से बाहर और अब समान्य हालत में है। यूनियन के महामंत्री रमाकांत वर्मा ने सेल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्लांट में काम कर रहे मजदूरों की सेफ्टी पर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है दिन पर दिन प्लांट में नया -नया टेक्नोलॉजी आते जा रहा है पर मजदूरों की हित के लिए सेल प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है जब से प्लांट बना है तब से वैसे ही चल रहा है करीब करीब सभी पाईप लाईन ,मशीनरी तथा कर्मचारियों के रहने वाले आवास भी सभी पुरानी और जर्जर हो चुकी है इस बार तो क्षति बड़ी नहीं हो पाई लेकिन भविष्य में भयानक त्रासदी हो सकती है। महामंत्री ने कहा कि हमने पहले भी सेल प्रबंधन को चेताया है पर प्रबंधन ने फण्ड का रोना रो कर टाल मटोल किया,जो मजदूरों के ना हित और ना भविष्य के लिए ठीक है।