प्रथम बिहार राज्य कैडेट्स भारतोलन चैंपियनशिप का शील्ड वितरण

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 10ता.सुगौली lभारतीय भारोत्तोलन संघ के मुख्य कोच श्री विजय शर्मा तथा पूर्व मुख्य कोच हंसा शर्मा (दोनों द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता) के साथ पटियाला से कोच द्वय सुमन कुल व सुखमेंद्र चौधरी, इम्फाल के कोच लोला अभिलाष,बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी तथा महासचिव सुरेश कुमार सिंह उपस्थित थे। रेफरी के रूप में मुकेश कुमार, विजय कुमार सिंह, सतीश कुमार, अरविंद, दीपक कुमार, कानन कुमारी, सरिता कुमारी कार्यरत हैं। वहीं आज समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी के डाॅ. मंजर नसीम (सर्जन) थे l जिन्होंने चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड देकर हौसला का अफजाई किया । साथ हीं भारोतोलन के एच पी एम कोच अल्केश बरुआ एवं बिहार भारोतोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केशरी ने भी शील्ड का वितरण किया l वहीं चौथे व अंतिम दिन अंडर 13 बर्ष बालक, रिशु कुमार जहानाबाद 45 किलोवर्ग में 92 किलो भार उठा कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया l अंडर 13 बर्ष बालक, ऋषिकेश कुमार, लखिसराय 45 किलो वर्ग में 78 किलो भार उठा कर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया l वहीं अंडर 13 बर्ष बालक, सुमित मधेसिया गोपालगंज, 45 किलोवर्ग में 74 किलो भार उठा कर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l साथ हीं 45 किलोवर्ग से ज़्यादा में अंडर 13 बर्ष प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया 120 किलो भार उठा कर कार्तिक राजा पटना का l 45 किलोवर्ग से ज़्यादा में अंडर 13 सुधांशु कुमार बेगूसराय 115 किलो भार उठा कर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया l वहीं अंडर 13 बर्ष 45 किलोवर्ग से ज्यादा अमन ड़े सारण ने 111 किलो भार उठा कर तृतीय पुरस्कार के विजेता हुए l
जिला भारोत्तोलन संघ और चैम्पियनशिप आयोजन समिति के नवीन कुमार श्रीवास्तव, डाॅ.पवन कुमार, रुस्तम आलम, प्रो.के.पी. भारती,मनीष कुमार सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, डॉ श्रवण कुमार,आरिफ एकबाल, मनीष सिंह, अचिंत सिंह, नेशार अहमद, नंद हाई स्कूल के स्काउट और खेल शिक्षक पंकज वर्मा, म. जाहिद सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे l अंतिम में धन्यवाद ज्ञापन जिला भारोतोलन संघ के कोषाध्यक्ष डॉ पवन कुमार ने किया l