सिन्दूरिया बाबा दुध नाथ के मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

कृपा शकर पांडेय, चोपन सोनभद्र – चोपन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिन्दूरिया बाबा दुध नाथ के मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें गाँव के सैकड़ो कान्हा के दीवानों ने दर्शन व पूजा अर्चना देर रात तक की साथ मंदिर के प्रांगण में भव्य जागरण की प्रस्तुति कराई गई जिसमें लोकल कला कार्य जागरण ग्रुप की ओर से संचालित की गई साथ ही वहा एक से बढ़कर एक कान्हा के भजन जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा अगर ना मिलते इस जीवन में तो लेते जनम दोबारा ऐसे कई भजनों के साथ सुनाई कान्हा के भक्ति भजन सुनकर कान्हा के दीवाने झूम उठे। रात 12 बजे मंदिर प्रांगण में विधि विधान से पूजा अर्चना कर कान्हा जी का जन्मदिन मनाया गया तत्पश्चात आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण की गई।जिसमे मंदीर समिति के व्यवस्थापक साथ समिति के तमाम पदाधिकारी ने भी कान्हा के भजन पर झूमते दिखे।इस मौके पर रहे समस्त पांडेय परिवार एवं ग्रामीण आदि मौजूद रहे।