सोनभद्र-भाजपा सरकार में दलितों पर बढ़ा जुल्म-श्यामलाल पाल

Media House सोनभद्र-समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में दलितों पर अन्याय और अत्याचार की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। इस सरकार में सामंती ताकतों का मनोबल आए दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधियों और सामंतवादियों को भाजपा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है । हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है । एक तरफ सत्ता समर्थक पीडीए को तरह-तरह से अपमानित कर रहे हैं । वहीं भाजपा सरकार पीडीए की नौकरी आरक्षण और हक छीन रही है । पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बना रहता है ।

भाजपा सरकार मे दलितों पिछड़ों और महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं देश में सबसे ज्यादा हो रही है । भाजपा सरकार के खोखले दावे और जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था से जनता त्राहिमाम कर रही है । हर जिले के अस्पतालों में इलाज के लिए दलित दर-दर भटक रहा है और अस्पतालों में डॉक्टर नदारत हैं और यदि डॉक्टर मिलते भी हैं तो गरीब मरीजों को बाहर से दवा लेने के लिए मजबूर कर देते हैं । भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है चारों तरफ इस सरकार में लूट मची हुई है।इन सबसे छुटकारा केवल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ही दिला सकते हैं। मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल संजय यादव विजय यादव पुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव प्रदेश सचिव चौधरी यशवंत सिंह पटेल मुनीर अहमद राम भरोसे सिंह पटेल अनिल प्रधान लाल बहादुर पाल जयप्रकाश उर्फ चेखूर पांडेय उमेश पाल महेंद्र पाल त्रिपुरारी गौड़ सुरेश यादव डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल हिदायत उल्ला खान अभय यादव कुमारी मंदाकिनी पांडे कुमारी निधि पांडे रमेश सिंह यादव सुनील पवार सत्येंद्र मोहन ओझा विष्णु कुशवाहा दयाराम मौर्य ज्यूतेष गौतम पवन पटेल प्रशांत सिंह लललू भारती अवध नारायण यादव परमेश्वर यादव जगदीश यादव अखिलेश जिज्ञासु हीरालाल कृष्ण शर्मा सनी पटेल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खनन न्यूज-अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भण्डारण के खिलाफ की जाये प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *