Sonebhadra. नाबालिग हिन्दू बालिका की निकाह किये जाने के प्रकरण में लिया गया संज्ञान- राजेश कुमार खैरवार

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 9ता.सोनभद्र-विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुयी की थाना माँची अन्तर्गत पनौरा चौकी क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्ष की हिन्दू नाबालिग आदिवासी बालिका का निकाह किए जाने का मामला बताया गया जिसे तत्काल जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार द्वारा टीम गठित कर निर्देशित किया गया की नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये टीम मे महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक/ नोडल सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की संयुक्त टीम तत्काल थाना माँची से समन्वय स्थापित करते हुए माँची थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर के साथ पनौरा चौकी पर नाबालिग बालक व बालिका के पिता, भाई व अन्य के समक्ष पुछ-ताछ किया गया नाबालिग बालक व बालिका के पिता से उम्र के सम्बन्ध में टीम द्वारा साक्ष्य चाहा गया परन्तु कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे की उम्र के सम्बन्ध में पता किया जा सके ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि नाबालिग बालक व बालिका को दिनांक 09-05-2023 को 02बजे तक बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु टीम द्वारा बालक के पिता को निर्देशित किया गया साथ मे यह भी बताया गया की नाबालिग बालक व बालिका के उम्र के सम्बन्ध में भी जाँच की जा रही है