स्ट्रीट वेंडर्स पीएम स्वनिधि योजना 2.0 का अधिक से अधिक उठाये लाभ-जिलाधिकारी

Media House सोनभद्र-शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना 2.0 अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर, 2025 तक 16 दिवस विशेष अभियान अंतर्गत लोक कल्याण मेला का आयोजन जनपद सोनभद्र के सभी नगर निकाय में किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ दिनांक 17 सितम्बर 2025 को आदर्श नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज में माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा किया गया था। उक्त योजना को पुनर्गठित करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल भारत सरकार द्वारा मार्च 2030 तक स्वनिधि योजना की विस्तार को मंजूर प्रदान की गई है।

इस योजना को उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स (रेडीध्पटरीध्खोमचे) के बीच वित्तीय समावेशन को व्यापक रूप से बढ़ावा देना, डिजिटल लेन-देन दृष्टिकोण को बढ़ावा देना, क्षमता निर्माण और विक्रेताओं और उनके परिवार को बढ़ावा देना है। परियोजना निदेशक डूडा सोनभद्र वागीश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में शासन द्वारा निर्धारित प्रत्येक कार्यक्रम अनुसार दिनांक 23.09.2025 को नगर पंचायत रेनूकूट एवं पीपरी में ष्खाध सुरक्षाष् विभाग के मुख्य खाध सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर प्रसाद एवं खाध इंस्पेक्टर बालेंदु एस मंगलमूर्ति द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को जो खाध सामग्री के विक्रय का कार्य करते हैं,उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत खाध सुरक्षा नियमों एवं मानकों के बारे में, उपभोक्ता के स्वास्थ्य को बनाए रखने के बारे में एवं खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र, पैकिंग के बारे में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत यह भी बताया गया कि स्ट्रीट वेंडर्स उपभोक्ता के स्वास्थ्य एवं हाइजिन को मेंटेन करेंगे तो उनके खान सामग्री की मांग स्वतरू बढ़ेगी जिससे उनका व्यवसाय एवं परिवार की आर्थिक स्थिति उन्नत होगी।

अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग, सात गौवंश की जलकर मौत

प्रशिक्षण के दौरान उक्त के अतिरिक्त सीएमएम ब्रजेश कुमार पटेल कार्यालय डूडा द्वारा सभी को बताया गया कि पीएम स्वनिधि 2.0 पुनर्गठित योजना की विशेषताएं यह है कि पहली और दूसरी किस्त में ऋण राशि में वृद्धि हुई है और पहली किस्त के ऋण में 10,000 रुपये की जगह 15,000 रुपए, दूसरी किस्त के ऋण में 20,000 रुपये की जगह 25,000 रुपये कर दिया गया है। इस प्रकार नए आवेदन करने, वेंडर्स प्रोफाइलिंग कराने, अपने खाते को सक्रिय करने,बैंक और संबंधित पोर्टफोलियो के लिए स्वनिधि पोर्टल खोला गया है। इच्छुक वेंडर्स नए रोजगार के लिए और अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं तथा नगर पंचायत के लोक कल्याण मेले में आकर किसी भी तरह की समस्या का निदान पा सकते हैं। उक्त अवसर पर सभी स्ट्रीट वेंडर्स को स्वयं के साथ अन्य वेंडर्स को भी जागरूक करने की बात कही गई जिसमें केवल नये कार्य के लिए ही नहीं बल्कि कार्यध्व्यवसाय को बढाने के लिए भी पीएम स्वनिधि योजना को उपयोगी बताया गया। इस प्रकार पीएम स्वनिधि योजना 2.0 अंतर्गत प्रत्येक नगर निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स को खाध सुरक्षा प्रशिक्षण के साथ योजना से आच्छादित कराने का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *