छात्र अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करे, और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है : जेल एसपी

बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है : विजय
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : चास के श्यामपुर बोदरो स्थित एकलव्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह आरएसएस के पूर्व प्रांतीय संघचालक जगन्नाथ शाही, विशिष्ट अतिथि के रूप में जेल एसपी ने शिरकत की । वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम की शरूआत की. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्रों ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों के अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।


स्कूल के प्रिंसिपल विजय शर्मा ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि जगन्नाथ शाही ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया. शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. जेल एसपी ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। मौके पर जगरनाथ साही,जवाहर लाल माहथा,जेल एसपी,डायरेक्टर वीपीन कुमार ठाकुर, डायरेक्टर स्निग्धा सिंह, प्रिसिंपल विजय शर्मा, झारखंड माहथा,संजय कुमार, भूतनाथ शर्मा, गुड़िया कुमारी,अर्पिता कुमारी,अनिता कुमारी,सिमरन कुमारी,अंचल कुमारी,सरस्वती कुमारी,आशा कुमारी,श्रुति कुमारी,पायल कुमारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे