चित्रगुप्त पूजा हेतु सुगौली चित्रांशों ने किया बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.अवनीश श्रीवास्तव सुगौली, पूर्वी चम्पारण । भगवान चित्रगुप्त कायस्थ समाज के अराध्य देव है। ऐसी मान्यता है कि यह समाज उन्हीं के वंशज है। इसलिए परम्परा अनुसार दिपावली के दूसरे दिन कृष्ण पक्ष के द्वितीया तिथि को कायस्थ समाज अपने अराध्य की पूजा-अर्चना के लिए कलम दवात की पूजा करते हैं । धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान चित्रगुप्त यमराज के सहायक है जो स्वर्गलोक का लेखा जोखा रखते हैं । वैसे जो लोग भी लिखते पढ़ते हैं और इस धर्म के प्रति आस्था रखते हैं, उन्हें भी भगवान चित्रगुप्त की पूजा करनी चाहिए। ऐसा इस समुदाय का सोच है ।

इस वर्ष 14 नवम्बर को होने वाले चित्रगुप्त पूजा को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल, सुगौली के प्रांगण में 04 बजे से चित्रांश परिवार, सुगौली परिक्षेत्र की आम बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता रुपेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष, चित्रांश परिवार सह सरपंच फुलवरीया एवं संचालन मधुरेन कुमार, संयोजक, चित्रांश परिवार सह सचिव जन जागरण मंच, सुगौली द्वारा किया गया। चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने पूजा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले जरूरी है सहयोग राशि का संग्रह करना । इस पर पूजा समिति के कोषाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर सिन्हा ने कहा कि आज से इसका श्री गणेश कर दशहरा के बाद युद्ध स्तर पर राशि संग्रह का कार्य होगा । चित्रांश परिवार के सचिव उदय प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सहयोग राशि का संग्रह का मकसद सिर्फ पूजा हीं नहीं है l अपितु आवश्यकता पड़ने पर अन्य सामाजिक कार्यों के लिए भी राशि संरक्षित रखना है l धीरज श्रीवास्तव, माली के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण बैठक में सर्वसम्मती से उत्तम कुमार, विशुनपुरवा को चित्रगुप्त पूजा प्रभारी के लिए मनोनीत किया गया। मौके पर नवीन कुमार, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, शशि रंजन कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, संजीव कुमार वर्मा, मनोरंजन प्रसाद, सुजीत कुमार श्रीवास्तव आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

मोतीहारी प्रखंड कार्यालय पर माकपा का प्रदर्शन,9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *