स्वामी गोविन्दानंद सरस्वती जी की रथयात्रा नोएडा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ!

Media House नोएडा- परम पवित्र श्री हनुमद जन्मभूमि पंपाक्षेत्र किष्किंधा से संपूर्ण भारत देश के लिए परम पूज्य स्वामी गोविंद नारायण जी के सानिध्य में रथ यात्रा का आरंभ हुआ है! श्री हनुमद जन्मभूमि पंपाक्षेत्र किष्किंधा रथ यात्रा का दिल्ली से अपने ग्रह नगर नोएडा शुक्रवार दिनांक 29-9-2023 को प्रातः 11:00 बजे अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा पर आगमन हुआ जिसके स्वागत करने का सौभाग्य हम आप सभी को प्राप्त हुआ!
इस अत्यंत परम पवित्र स्वागत के अवसर पर परम पूज्य स्वामी गोविन्दानंद सरस्वती जी द्वारा रथ आगमन पर प्रभु श्री हनुमान जी एवं रथ की पूजा अर्चना मनोज गुप्ता बीजेपी अध्यक्ष नोएडा महानगर, आश्रय गुप्ता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष नोएडा महानगर, राज कुमार अग्रवाल चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं आयोजक समिति डॉक्टर वी. के. गुप्ता सुमित्रा हॉस्पिटल, राधा कृष्ण गर्ग अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल, विकास बंसल अध्यक्ष अग्रवाल मित्र मंडल, सुधीर पोरवाल, संजय गोयल, अमित अग्रवाल द्वारा संपन्न कराई गई!
इस अवसर पर टी एन गोविल, राजीव त्यागी, सुरेंद्र गर्ग, फूल सिंह यादव, गौरव सिंघल, मनोज गुप्ता राहुल भाटिया, विक्रम सेठी, विकास जैन, सुनील वर्मा, कम्मू जोशी भटनागर, आशा पोद्दार, रेनू बाला शर्मा, मंजू शर्मा, इंदु यादव, पूजा अवाना, उषा थापा, दुर्गा शर्मा, कविता सिंह, रिहाना अली, पुष्पा भट्ट, ममता तिवारी रेनू अग्रवाल, वंदना शर्मा, किरण कुशवाहा समेत सभी भक्त जनों ने श्रद्धा भक्ति से प्रभु श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया! इस रथ यात्रा का शनिवार 30 सितंबर 2023 को श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 20 नोएडा में सायं 6:30 बजे आगमन होगा एवं 1 अक्टूबर 2023 को सायं 4:00 बजे से सुंदरकांड पाठ एवं स्वामी जी द्वारा अनमोल प्रवचन तथा प्रसाद वितरण अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में किया जाएगा!

बजट में महिलाओं, युवाओं और रोज़गार पर विशेष ध्यान दिया गया है। राकेश सचान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *