टेकक्रिति 2024: संत जेवियर्स कॉलेज, रांची की टेकबाइट सोसाइटी का भव्य शुभारंभ

35
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Media House रांची- संत जेवियर्स कॉलेज के टेकबाइट सोसाइटी का भव्य शुभारंभ आज “टेकक्रिति 2024” इवेंट के दौरान हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में Father Dr. मार्नियस कुजूर SJ, निदेशक, XISS और श्री पी.आर.के. नायडू, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक, झारखंड राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष एवं झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, उपस्थित रहे।

कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर फादर नबोर लकड़ा, उप प्राचार्य डॉक्टर फादर प्रदीप रॉबर्ट कुजूर, फादर रेक्टर सुधीर कुमार मिंज ने भी सोसाइटी के विशेषताओं के बारे में प्रकाश डाला। डिपार्टमेंट के डॉ कमलदीप ने जेवियर टेक बाइट सोसाइटी की फायदे और इससे संबंधित गतिविधियों के बारे में चर्चा की। इवेंट में संस्थान की पूर्व छात्रा पूजा सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यक्रम में कंप्यूटर डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सूर्यनारायण, सुप्रिया, राकेश रितेश, गुरप्रीत, रिपुंजय, कोमल, प्रभात, सचिन, विजय और अन्य डिपार्टमेंट के काफी शिक्षक उपस्थित थे। टेकक्रिति 2024 के दौरान टेकबाइट सोसाइटी के लॉन्च को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने और भी भव्य बनाया, जिसमें छात्रों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया।टेकक्रिति 2024 के साथ ज़ेवियर कॉलेज ने तकनीकी क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो छात्रों को नए युग की तकनीकी चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करेगा।

शंकर रवानी हत्याकांड का अपराधी विदेशी हथियार और जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार