आदित्यपुर-11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम में नव पदस्थापित प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी आदित्यपुर-प्रभात नगर विकास समिति, आदित्यपुर द्वारा बृहस्पतिवार को अपनी मांगों के लेकर 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम में नव पदस्थापित प्रशासक रवि प्रकाश को बुके देकर सम्मानित करते हुए मांग पत्र सौंपा तथा मुख्य रूप से वार्ड-17 में व्याप्त समस्याओं को शीघ्र -अति शीघ्र , निराकरण करने की बात रखी गई | जिसमें पेयजल व जल जमाव हाई मास लाइट सामुदायिक भवन की देख रेख तथा 10% होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी की बात सम्मिलित है |

उल्लेखनीय है कि उक्त महत्वपूर्ण बिंदु पर प्रशासक महोदय द्वारा वार्ड नंबर 17 में विभिन्न समस्याओं को बारी-बारी से सोच समझ कर निराकरण करने हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण क्रमबद्ध तरीके से की जायेगी। | खासकर प्रभात पार्क में किसी तरह के टिकट की राशि नहीं वसूली जाएगी साथ ही हाई मास लाइट, स्ट्रिक्ट लाइट की मरम्मत अविलंब कर दी जाएगी |जहां तलक होल्डिंग टैक्स 10% टैक्स बढ़ोतरी का प्रश्न है इस बात से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा| साथ में प्रशासक ने पेयजल की समस्या को लेकर टाॕल फ्री नंबर जारी किया गया है| पेयजल हेतु 18008906081 तथा कूड़ा कचरा गाड़ी के लिए 18008899518 पर संपर्क कर सकते हैं | मांग पत्र सौपन के दौरन रामचंद्र पासवान राष्ट्रपति पुरस्कृत व नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर संध्या प्रधान, आर पी राही, विश्व मोहन कुमार, आर एन प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, उमेश दुबे, एस डी प्रसाद ,रघुनाथ प्र सिंह व जवाहर लाल सिंह, रामचंद्र पासवान अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता महासचिव उपस्थित रहे।

ग्राम सभा द्वारा लिए गए शपथ के साथ अबुआ बीर दिशोम अभियान, 2023 का हुआ आगाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *