लालच देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कृपा शंकर पांडेय, चोपन (सोनभद्र)-सोनभद्र जिले में एक बार फिर लालच देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद हरकत में आई चोपन पुलिस ने मामले में वांछित 42 अभियुक्तों में से 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अभियुक्तों को मुकदमा संख्या 269/23 धारा- 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया। बाकी वांछित आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ईसाई धर्म से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री भी बरामद की गई है।
वही एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि, देश के अलग-अलग राज्यों से ईसाई धर्मांतरण कराने की नीयत से आकर आरोपियों ने सोनभद्र में अपना विभिन्न स्थानों पर सुरक्षित ठिकाना बना लिया था और आदिवासी क्षेत्रों में जाकर गरीब आदिवासी जन जातियों को ईसाई बनाने का काम करते थे। इसके लिए चंगाई सभा का आयोजन किया जाता था आर्थिक रूप से विभिन्न अवसरों पर उनकी आवश्यकताओं का लाभ उठाकर उन्हें धन और आवश्यक सामाग्री बाटकर उन्हें ईसाई धर्म में जोड़ने के लिए उत्प्रेरित करने का प्रयास किया जाता था। बहकावे में आकर आदिवासी क्षेत्रों की भोली भाली जनता इनके चंगुल में फस जाती थी और ईसाई धर्म में परिवर्तित हो जाते थे। पुलिस को इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि, ऐसा करने के लिए अभियुक्तों के पास फंडिंग कहां से आ रही थी और वो अब तक कितने लोगों का धर्मांतरण करवा चुके हैं। धर्म परिवर्तन कराने में स्थानीय लोगों की संलिप्तता को भी उजागर कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।