बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार, खपत में भी होगा इजाफा : एनएसई सीईओ

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष कुमार चौहान ने शनिवार को कहा कि बजट 2025-26 में सरकार ने संतुलन बनाए रखा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। इसके साथ ही खपत में भी इजाफा होगा।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए चौहान ने कहा कि बजट में तीन चीजों में संतुलन बनाए रखा गया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 4.4 प्रतिशत तय किया गया है। इसके अलावा इनकम टैक्स में छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। साथ ही लोग अधिक बचत कर पाएंगे और उपभोग भी बढ़ेगा।

चौहान ने आगे कहा कि इसके अलावा सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को बढ़ाकर 11.2 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि चालू वित्त वर्ष के लिए 10.2 लाख करोड़ रुपये है।

इस बजट से निवेशकों को क्या फायदा होगा, इस पर एनएसई सीईओ ने कहा कि बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस किया गया है। इसका सीधा फायदा सीमेंट और स्टील कंपनियों को मिलेगा। वहीं, इनकम टैक्स में कटौती फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) और ऑटो कंपनियों की आय में इजाफा होगा और इसका असर शेयर बाजार पर भी सकारात्मक होगा।

उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि हम अगले वित्त वर्ष के विकास के अनुमान 6.3-6.8 प्रतिशत से भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

घर बैठे देखें ‘राधाष्टमी’, प्रशासन कर रहा यह व्यवस्था

चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्यात कंपनियों के डॉक्यूमेंटेशन के लिए नया फ्रेमवर्क बनाने का ऐलान किया है। इससे निर्यात करने में आसानी होगी। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।

वहीं, उन्होंने सरकार द्वारा कई प्रकार के टैरिफ हटाने पर कहा कि इससे दुनिया में देश को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने में मदद मिलेगी।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *