पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीपीओ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग। 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 21ता०बोकारो। पत्रकार पर हुए हमले मामले में दोषियों पर कार्रवाई एवम पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बेरमो एसडीपीओ विशिष्ट नारायण सिंह से बेरमो अनुमण्डल तेनुघाट में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिले के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 17 नवंबर को बार बालाओं की अश्लील डांस की खबर प्रसारित होने के बाद रात 8 बजे 10 – 12 की संख्या में लोग आए और पत्रकार राकेश शर्मा के घर के पास अचानक उन पर हमला कर दिया। सरेआम गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। बाद में पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया। पत्रकार श्री शर्मा ने पेटरवार थाना में लिखित आवेदन दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। पेटरवार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि उन पर हमला करने वाले लोगों में से अभी तक एक पुलिस ने एक आरोपित को ही गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि उक्त लोग अभी भी जान से मारने की धमकी देते हैं। राकेश तथा उसके परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है।
पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने बेरमो एसडीपीओ विशिष्ट नारायण सिंह से आग्रह किया है कि पत्रकारों को खबर प्रसारित – प्रचारित करने के बाद होने वाले हमले और धमकी को गंभीरता से लेते कार्रवाई के साथ पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करें। जब तक पत्रकार बेख़ौफ़ होकर समाचार संकलन नहीं करेंगे, तब तक लोकतंत्र सुरक्षित नहीं रह पाएगा। जिस देश में पत्रकार महफूज नहीं हैं, वहां लोकतंत्र की बात करना बेमानी है। पत्रकारों को कानूनी सुरक्षा देना शासन-प्रशासन का दायित्व है। ताकि हम सब पत्रकार सत्य, निर्भीक और जन हितैषी पत्रकारिता कर देश के लोकतंत्र की रक्षा में अपनी महती भूमिका अदा कर सकें। बेरमो एसडीपीओ विशिष्ट नारायण सिंह ने प्रतितिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसी हाल में पत्रकारों पर हमला करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है समाज की हर अच्छी बुरी की चीजों से समाज को अवगत कराना इनका दायित्व बनता है। अगर खबर प्रसारित प्रचारित करने पर हमला निंदनीय है इस प्रकार के वारदात को सभ्य समाज का हिस्सा नही हो सकता है।

आद्रा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 'स्वच्छता ही सेवा पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *