जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण कर, लिये जायजा, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन  सिंह ने आज भ्रमणशील रहकर 20 जुलाई,2024 को जनपद के विभिन्न स्थलों पर होने वाले वृहद वृक्षारोपण जन अभियान के तैयारियों का निरीक्षण करते हुए स्थलीय जायजा लिये, इस दौरान उन्होंने पौध रोपण स्थल व खोदे गये गढ्ढों की स्थिति को देखा और मौके पर उपस्थित कार्मिकों से पौधों के प्रजातियों व देख-भाल के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत कोटास में स्थापित मनरेगा खेल स्टेडियम, मनरेगा ग्राम वन ग्राम पंचायत मरकरी, मनरेगा ग्राम वन ग्राम पंचायत लसड़ा में स्थापित पौध रोपण स्थल का निरीक्षण किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर अधिक से अधिक पौध रोपण किया जाने हैं, जिसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गयी है, पौध रोपण होने के तत्काल बाद सिंचाई करने के साथ ही पौधों के संरक्षण हेतु बेहतर उपाय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी है कि उसे संरक्षित किया जाये, इसके लिए ग्रामीणजनों को वृक्ष से होने वाले फायदों के महत्व की जानकारी भी दिया जाये, जिससे वो वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके और वृक्ष बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सकारात्मक सहयोग भी करें।

इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने चतरा ब्लाक में स्थापित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चतरा का आकस्मिक निरीक्षण किये, इस मौके पर विद्यालय परिसर, कक्षों व पीने के पानी की स्थिति का जायजा लिये। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से वार्ता कर उनको शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया जाये और अपने बच्चे को विद्यालय भेजने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाये। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षामित्र अनुपस्थित है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि अध्यापको के छुट्टी को कम किया जाये,

ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी, नाले को कब्जा मुक्त करने की ग्रामीणों ने उठाई मांग.!

जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो, विद्यालय में बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाये, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा हेतु आगे बढ़ने में सहायता मिल सके। विद्यालय परिसर की चहार दीवारी गिरने व जर्जर की दशा में पाये जाने पर तत्काल मरम्मत करने और विद्यालय में बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये इसके लिए बेहतर प्रबन्ध के निर्देश सम्बन्धित को दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, उपायुक्त मनरेगा एवं जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *