दीवार गिरने मजदुर हुआ घायल, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनो ने किया चक्का जाम।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.ओबरा (सोनभद्र)– ओबरा परियोजना अंतर्गत ओबरा आवासीय परिसर के सेक्टर एक में ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले चार संविदा कर्मी आज दोपहर में एक मकान की सफाई कर रहे थे। तभी आवास की पहले से ही जर्जर दीवार एक मजदुर के ऊपर गिर गई। जिससे मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों ने घायल को परियोजना अस्पताल पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उसे चोपन सीएचसी भेज दिया। घायल का प्राथमिक इलाज करने के बाद सीएचसी से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान घायल मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद ओबरा परियोजना के सैकड़ों संविदा कर्मी शव को लेकर अधिकारियों के आवास के बाद धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा करते रहे।
जानकारी के अनुसार घायल मजदुर ठेकेदार के अंडर में ओबरा आवासीय सेक्टर एक में बिना किसी सेफ्टी बेल्ट के मकान की सफाई कर रहा था। तभी अचानक मकान का दीवाल गिर गया और कार्य कर रहा मजदुर दीवार के नीचे दब गया। जिससे कार्य कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा ओबरा परियोजना हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए अपने निजी एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजवा दिया जहां जिला अस्पताल में चिकित्सकों उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान मजदुर की मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों संविदा कर्मी इकठ्ठा हो कर जमकर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। घंटो तक किसी परियोजना के आधिकारी के ना पहुंचने पर परिजन धरने पर बैठ गए। काफी देर के बाद परियोजना के अधिकारियों के पहुंचने के बाद आगे की वार्ता शुरू की जा सकी। अनंत मृतक को नगद एक लाख रुपए व बीमा की राशि देने का वादा अधिकारियों द्वारा करने के बाद परिजन माने और प्रदर्शन खत्म किया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी।










