जम्मू रियासी भूस्खलन की चपेट में आने से दो युवाओं की दर्दनाक मौत, शिव गुफा के पास टेंट में सो रहे थे दोनों, जम्मू कश्मीर में वारिश का कहर जारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी जम्मू/रियासी-मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को माहौर के बडोरा में शिव गुफा के पास भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह लोग रात को शिव गुफा बड़ोरा के पास टेंट में सो रहे थे कि इसी दौरान पहाड़ से मलवा आ गया। जिसने दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय रशपाल सिंह वर्ष पुत्र सोबा राम निवासी तुली कालावन तहसील चसाना जिला रियासी व 23 वर्षीय रवि कुमार पुत्र पुरुषोत्तम कुमार निवासी चनैनी जिला उधमपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिव गुफा बड़ोरा में आज होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर यह लोग तैयारी करने के बाद रात को टेंट में सो रहे थे। मृतक रशपाल सिंह जेसीबी ऑपरेटर बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का दौर जारी है जिसके चलते कईं सड़क मार्ग बंद हैं वहीं लोगों के कच्चे व मक्के मकान गिरने से नुकसान हुआ है। जिसमें सरकारी स्कूल की इमारतें और सेना की चारदीवारी आदि शामिल है। जम्मू कश्मीर के राजौरी पुंछ जिला में बारिश से धांधली से हुए कामों की पोल भी खुल रही है। और नुकसान को देख संबधित भ्रष्ट अधिकारियों की सांसे फूल रही हैं। सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। मूसलाधार बारिश से जम्मू कश्मीर में हाइअलर्ट जारी है। कईं सड़क मार्ग पैदल आवाजाही रास्ते अवरुद्ध हैं।
…










