तुरहा समाज के लोगों का उत्थान हो.! भवन का निर्माण हो.!

Media House पटना-तुरहा समाज के द्वारा पटना में, तुरहा भवन निर्माण प्रतिनिधि सम्मेलन, होटल देश प्रेमी, पाटलिपुत्र जंक्शन के निकट किया गया। इस सम्मेलन में तुरहा समाज के गणमान्य सदस्यों ने, एक भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित किया। इस भवन के बनने से तुरहा समाज के लोगों का उत्थान हो, यह इस सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा रहा । इस सम्मेलन में भवन निर्माण के बोर्ड के अध्यक्ष महासचिव एवं अन्य पदों पर लोग चुने गए। अध्यक्ष पद पर अमरनाथ साह, महासचिव राजेश देव, कोषाध्यक्ष धर्मनाथ साह , उपाध्यक्ष विनोद कुमार साह, लाल बाबू साह, सुबोध कुमार, सचिव कपूर चंद, अमरनाथ साह, दिलीप साह, बिरजू साह, सरवन कुमार, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार साह, विधि परामर्श आलोक कुमार बने। आगे आने वाले समय में तुरहा समाज अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कर सके, इसके लिए यह कदम बहुत ही कारगर साबित होगा। यह भवन बहुउद्देशीय और तुरहा समाज के सर्वाधिक विकास के लिए कार्य करेगा। शिक्षा स्वास्थ्य एवं आर्थिक बेरोजगार युवक युवतियों के स्वरोजगार उनके ठहरने के लिए इंतजाम एवं अन्य प्रगतिशील कार्यों में काम आएगा।