अयोध्या धाम से प्राप्त पूजीत अक्षत कलश को नगर के विभिन्न वार्डों में शोभा यात्रा निकाली गई
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 31ता.मोतिहारी। सुगौली नगर के श्री राधा कृष्ण मठ प्रांगण से श्री राम जन्मभूमी मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से प्राप्त पुजित अक्षत कलश को नगर के विभिन्न वार्डों में श्रद्धालुओं के साथ भ्रमण कर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई।
शनिवार को प्रातः11:00 बजे सुगौली बाजार मठ प्रांगण से निकल कर थाना रोड होते हुए विश्वनाथ गली होते हुए बजरंग धाम, माईस्थान भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर होकर विभिन्न गली मोहल्ला होकर अक्षत कलश शोभा यात्रा श्री राधे कृष्णा मठ के मठाधीश मनीष दास कलश को अपने माथे पर लेकर भ्रमण किया। शोभा यात्रा में नगर के सैकड़ो श्रद्धालु महिला पुरूष भ्रमण में भाग लियें। साथ हीं शोभा यात्रा में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा नेता अंकुर चौधरी, संतोष शर्राफ,प्रियांशु कुमार मिट्टू,नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद पति विकास शर्मा, लाल जी साह, प्रखण्ड संयोजक सुनिल यादव, मुकेश शर्मा, महंत रामबाबू दास, महंत विनोद दास, शम्भु यादव, रितिक कुमार, निरज कुमार, विजय सिंह, राकेश सिंह एवं अनिल चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।