सोनपुर में चोरों का हौसला बुलंद,पुलिस पदाधिकारी के घर को भी निशाना बनाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 26ता.छपरा: सोनपुर में चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वह अब वह पुलिस पदाधिकारी के घर को भी निशाना बनाकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं। जहानाबाद में तैनात सोनपुर भरपुरा के एक महिला पुलिस के अलावे चोरों ने दामोदरपुर मार्ग पर स्थित न्यू पहाड़ी चक में एक बंद घर को निशाना बनाते हुए दो घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया है। इसे लेकर उक्त महिला सिपाही भरपुरा के हरे कृष्णा सिंह की पत्नी श्वेता कुमारी ने सोनपुर थाना में इस आशय की प्राथमिक की दर्ज कराई है। इस दौरान चोरों ने घर में रखे सिलेंडर गैस चूल्हा पंखा कूलर सिलाई मशीन कुर्सी टेबल समेत अन्य कई समान की चोरी कर ली महिला पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह एएसआई का प्रशिक्षण ले रही है ।वे पीटीसी क्लास करने के लिए जहानाबाद पुलिस लाइन जा ही रही थी कि उसी समय मुझे फोन से सूचना मिली कि मेरे घर में चोरी हो गई है जब मैं यहां पहुंची तब देखी कि ताला तोड़कर घर का सारा सामान गायब कर दिया। पुलिस प्राथमिक की दर्ज का मामले की जांच कर रही है।चोरी की दूसरी घटना सोनपुर के दामोदरपुर रोड स्थित न्यू पहाड़ी चक के एक बंद घर में हुई। गृह स्वामी सपरिवार पूजा में शामिल होने पटना गया हुआ था । इस दौरान चोरों ने लगभग 30 ग्राम सोने का आभूषण टेलीविजन जमीन का दस्तावेज के अलावे गैस कनेक्शन का पेपर एवं कुछ पासबुक तथा अन्य शैक्षणिक योग्यता से संबंधित कागजात की चोरी कर ली। सूचक का कहना है कि वह स परिवार पूजा में शामिल होने पटना गया हुआ था इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया।

जिला मुख्यालय के पुलिस आवासन केंद्र का सुगम, सुरक्षित व सुविधाजनक होना हमारी जिम्मेदारी:गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *